Saturday, May 17, 2014

जीत के बाद पहली बार दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे नरेंद्र मोदी



जीत के बाद पहली बार दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे नरेंद्र मोदी



नई दिल्ली। भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल्ली के एयरपोर्ट पर पहुँच चुके हैं। उनके स्वागत के लिए राजनाथ सिंह भी एयरपोर्ट पहुँच गए हैं। भाजपा मुख्यालय अशोक रोड आने की संभावना के चलते दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक के व्यापक इंतजाम किए हैं। नरेन्द्र मोदी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के रास्ते दिल्ली पहुंचेंगे और उसके बाद भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ 11 अशोक रोड पहुंचेगें।
 
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक भाजपा का विजय जुलूस आईजीआई टर्मिनल-3 सर्विस लेन से शुरू होकर सेन्ट्रल स्पाइन रोड, एयरोसिटी, संजय टी-प्वाइंट, नेशनल हाईवे नम्बर-8, धौलाकुआं फ्लाईओवर, सरदार पटेल मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, आर/ए तीन मूर्ति, तीन मूर्ति मार्ग, जीकेपीओ, अकबर रोड, मोती लाल नेहरु प्लेस, जनपथ, विंडसर प्लेस के रास्ते अशोक रोड पहुंचेंगा।
 
 
इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। दिल्ली पुलिस, अतिरिक्त पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स तैनाती के लिए तैयार हैं। भाजपा के विजय जुलूस के दौरान जुलूस रूट से जुड़ने वाले मार्गों पर भारी जाम की आशंका है। इस दौरान कुछ जगहों पर रूट डायवर्जन भी किया जा सकता है। इन मार्गों में द्वारका लिंक रोड, रावतुला राम मार्ग, परेड रोड स्टेशन रोड, रिंग रोड, पंचशील मार्ग, सिमोन बोलिवर मार्ग, कौटिल्य मार्ग, साउथ एवेन्यू रोड, कुषक रोड, सफदरजंग रोड, राजाजी मार्ग, कृष्णा मेनन मार्ग तीस जनवरी मार्ग, मोती लाल नेहरु मार्ग, मौलाना आजाद रोड, राजपथ, डॉ राजेन्द्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड, फिरोजशाह रोड, मानसिंह रोड और जसवंत सिंह रोड शामिल हैं। जुलूस के दौरान इन मार्गों पर ट्रैफिक के भारी दबाव की आशंका है।
 
 
जुलूस को लेकर ट्रैफिक पुलिस की तैयारियों के मद्देनजर सुबह दस बजे से टर्मिनल-3 से सेन्ट्रल स्पाइन रोड और टनल रोड, एयरोसिटी रोड पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित हैं। इन मार्गों के ट्रैफिक को सेंटॉर होटल और एनएच-8 पर महिपालपुर रोड पर डायवर्ट किया गया हैं। दिल्ली में स्वागत समारोह के बाद वह अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मन्दिर के दर्शन कर गंगा आरती करेंगे। 

No comments:

Post a Comment