Thursday, August 21, 2014

फेसबुक पर दोस्ती कर दिया झांसा, अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 2 करोड़

जो लोग बिना किसी को जाने सोशल मिडिया पर नए दोस्त बनाते है वो थोड़ा ध्यान दे ये आपके साथ भी हो सकता है, मामला है सोनीपत का जहा एक लड़के द्वारा लड़की को अपने प्यार में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने का मामला सामने आया है, मामला शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार की लड़की का है, कई माह पूर्व युवती की सोनीपत निवासी युवक से फेसबुक पर बात हुई, जान पहचान गहरी होने के बाद युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया, युवती के घर का एड्रेस ले लिया, युवक नगर में उससे मिलने आया, होटल में ले जाकर अश्लील वीडियो क्लिप बना ली। इसके बाद युवती की दूसरी जगह पर शादी हो गई। युवक अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर धन मांगने लगा। दबाव में उसे धन दिया गया। इसके लिए वह कई बार नगर में आया। बुधवार को आरोपी ने युवती से दो करोड़ रुपये की डिमांड की। असमर्थता जताने पर उसने क्लिप इंटरनेट पर डालने की धमकी दी। लड़की की लाख मन्नतों पर भी वह अपनी बात पर अडिग रहा। इस पर युवती ने अपने परिजनों को पूरा मामला बताया। परिजनों ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, कोतवाली प्रभारी चमन सिंह चावड़ा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है


No comments:

Post a Comment