Thursday, August 21, 2014

माइक्रोसॉफ्ट और नोकिया के बीच लाइसेंस एग्रीमेंट

दुनिया की दो बड़ी दिगज्ज कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट और नोकिया के बीच लाइसेंस एग्रीमेंट हुआ है, अब मोबाइल यूजर्स को बहुत जल्द नोकिया फोन में प्री-इंस्टॉल ओपेरा मिनी ब्राउजर देखने को मिलेगा, दरअसल, नॉर्वे की सॉफ्टवेयर कंपनी ओपेरा ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक डील साइन की है, जिसके तहत नोकिया फोन में पुराने ब्राउजर की जगह अब ओपेरा मिनी ब्राउजर इंस्टॉल किया जाएगा, ओपेरा सॉफ्टवेयर कंपनी चीफ एक्जीक्यूटिव लार्स बॉयलसेसेन ने कहा, हमने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक स्ट्रेटेजिक लाइसेंसिंग डील साइन की है। वास्तव में हम नोकिया के ब्राउजर को टेकओवर कर रहे हैं, लार्स ने कहा, "इसका मतलब ओपेरा मिनी अब माइक्रोसॉफ्ट के हर मोबाइल उत्पाद के लिए डिफॉल्ट ब्राउजर होगा, इनमें नोकिया का आशा मॉडल भी शामिल है, कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि लाइसेंस एग्रीमेंट सीरीज 30 प्लस, सीरीज 40 और आशा सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म वाले मोबाइल फोन्स पर लागू होगा। 


No comments:

Post a Comment