Thursday, August 21, 2014

गुजरात में विवादित पोस्टर जारी, जींस पहने लड़कियों से कहा अयोग्य कपड़े नहीं पहने

अहमदाबाद: गोवा में मंत्रियों के महिलाओं के कपड़ों को लेकर आपत्तिजनक बयान के बाद अब गुजरात में भी महिलाओं के कपड़ों पर एक पोस्टर जारी हुआ है जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। गुजरात सरकार के महिला सशक्तिकरण के एक पोस्टर में लड़कियों से 'अयोग्य' कपड़े पहनकर घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। इस पोस्टर में 'अयोग्य' कपड़े न पहने वाले स्लोगन के साथ विदेशी मूल की कुछ लड़कियों को जींस-टी शर्ट और शॉर्ट्स पहने दिखाया गया है।

इस पोस्टर में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की तस्वीर भी लगाई गई है। पोस्टर का एक मेसेज यह जा रहा है कि गुजरात सरकार के नजरिए में लड़कियों का जींस-टी शर्ट शॉर्ट्स पहनना 'अयोग्य' कपड़ों की श्रेणी में आता है। गुजरात के पोरबंदर में पुलिस की ओर से शहर में यह पोस्टर लगाया गया है।
पुलिस द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में लड़कियों के 'अयोग्य' कपड़े को परिभाषित नहीं किया गया है। पोस्टर में जींस-टी शर्ट और शॉर्ट्स पहने लड़कियां तो दिखाई गई हैं, लेकिन यह नहीं बताया गया है कि अगर ये कपड़े लड़कियों के लिए 'अयोग्य' हैं, तो 'योग्य' कपड़े क्या हैं 


No comments:

Post a Comment