Thursday, August 21, 2014

कोलेजियम सिस्टम बदलने से जुड़े बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

नई दिल्ली : जजों की नियुक्ति का कोलेजियम सिस्टम बदलने से जुड़े बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होना है, 121वें संविधान संशोधन विधेयक को असवैधानिक बताते हुए चुनौती दी गयी है, याचिका में कहा गया है कि 121वां संविधान संशोधन विधेयक संविधान के आधारभूत ढांचे का उल्लंघन करता हैं।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में कोलेजियम सिस्टम को हटाने को लेकर एक जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें न्यायिक नियुक्ति आयोग बिल को असंवैधानिक करने की मांग की गई है। मालूम हो कि संसद के वित्तीय सत्र में हाल ही में संसद ने न्यायिक नियुक्ति आयोग बिल को पास किया है। इस बिल के प्रभावी होने से जजों की नियुक्ति के लिए पुराना कॉलेजियम सिस्टम खत्म हो जाएगा



No comments:

Post a Comment