Thursday, August 21, 2014

154 सदस्यों वाला इंडिगो दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मुंबई से आए इंडिगो के विमान में रनवे पर उतरते समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जैसे ही विमान उतरा, तेजी से उसमे से धुआँ निकला! पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका और यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया। विमान में यात्री व क्रू मेंबर समेत 154 सदस्य थे। विमान से निकलने की हड़बड़ी में 28 लोगों को मामूली चोटें आईं। पहले विमान में आग लगने की सूचना आई थी!

विमान में आग लगने की खबर का इंडिगो प्रवक्ता ने इन्कार किया है। उनका कहना है कि अत्यधिक घर्षण की वजह से विमान के बाएं टायर से धुआं उठा था। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर विमान को खाली कराया गया। इंडिगो की टेक्निकल टीम मामले की जांच कर रही है। डीजीसीए की ओर से भी जांच की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, इंडिगो के विमान (6ई-176) ने बुधवार दोपहर मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। विमान शाम तकरीबन 3.35 पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे संख्या-27 पर उतरा। उतरते ही विमान के टायरों से तेज धुआं निकला। तुरंत ही पायलट को इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कर्मियों ने दी  



No comments:

Post a Comment