Tuesday, July 19, 2016

मर्दानगी बढ़ाती है यह छिपकली, जानिए कैसे

छिपकली तो आमतौर पर हम सबने देखी ही हैं. जो आमतौर पर हमारे घर या उसके आसपास पाई जाती हैं. अधिकतर लोग छिपकली से डरते हैं किन्तु हम आपको आज बता रहे हैं ऐसी छोटी सी छिपकली के बारे में हैरान करने वाली खबर जिसको पढ़ने के बाद आपको खुद पे यकीन नहीं होगा. 

इस दुर्लभ प्रजाति की छिपकली का नाम 'गीको' है. यह छिपकली ‘टॉक-के’ जैसी शब्द की आवाज निकालती है, इसलिए इसे टॉके भी कहा जाता है. यह आमतौर पर मर्दानगी बढ़ाने के काम आती हैं, जिसकी कीमत 40 लाख रूपये हैं.
ये छिपकली सामान्य छिपकली की तरह ही दिखती है, लेकिन इस छिपकली में ऐसे गई गुण छुपे हुए हैं जो इंसान की मर्दानगी को बढ़ा देते हैं. यह घरों में पाई जाने वाली छिपकलियों की तुलना में आकार में बड़ी भी होती है. इसके मांस से ऐसी दवाइयों का निर्माण किया जाता हैं जो मर्दानगी बढ़ाने के लिए असरकारक होती हैं. दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में इससे नपुंसकता, डायबिटीज, एड्स और कैंसर की परंपरागत दवाई बनाई जाती है. इसके अलावा चीन में भी चाइनीज ट्रेडिशनल मेडिसिन में भी इसका उपयोग किया जाता है. 
यह गीको नामक छिपकली सामान्य रूप से विलुप्त होती प्रजाति हैं तथा दक्षिण-पूर्व एशिया, बिहार, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, पूर्वोत्तर भारत, फिलीपींस तथा नेपाल के जंगलों में पाई जाती है.