नई दिल्ली :
सीएम जयललिता और पीएम मोदी की फोटो पर विवाद शुरू हो गया है। सूत्र के अनुसार, किसी ने श्रीलंकाई रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर जयललिता और मोदी की आपत्तिजनक फोटो अपलोड की है। इस फोटो में जयलिलता, पीएम मोदी की याद में खत लिख रही हैं, वहीं दूसरी ओर एक दिल के आकार में मोदी की फोटो लगी हुई है। इस फोटो को लेकर एन.डी.ए की सहयोगी पी.एम.के ने आपत्ति जताई है।
साथ ही वेबसाइट पर एक लेख भी दिया गया है जिसका टाइटल है, ‘जयललिता के प्रेम पत्र मोदी के लिए कितने सार्थक हैं?’ लेख के साथ यह आपत्तिजनक फोटो भी पोस्ट की गई है। इस लेख में श्रीलंकाई समुद्री क्षेत्र में भारतीय मछुआरों को पकडऩे और उसके बाद उन्हें छोडऩे को लेकर बात की गई है। लेख के अनुसार, भंडारनायके सेंटर फॉर इंटरनेशनल स्टीडीज के निमंत्रण पर आए बीजेपी के उच्चस्तरीय डेलीगेशन ने स्पष्ट किया था कि दोनों देशों के संबंधों के बीच तमिलनाडु नहीं आएगा।
इस लेख में जयललिता को नखरे छोडऩे की सलाह देते हुए कहा गया है कि वे अपने मछुआरों के लिए भारतीय सीमा में दूसरी जगह तलाश करें। यहाँ तक कि लेख में यह भी कहा गया है कि जयललिता को जल्द ही पता चल जाएगा कि नरेंद्र मोदी उनके नखरों और धमकियों पर नाचने वाली कठपुतली नहीं हैं। जयललिता को हिदायत देते हुए कहा गया है कि उन्हें अपने कार्यों से मोदी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment