Thursday, August 21, 2014

कार्बन ने लॉन्च किया स्मार्टफोन टाइटेनियम S 19

मोबाइल हैंडसेट्स निर्माता कंपनी कार्बन ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन टाइटेनियम एस19 पेश किया जो उनकी टाइटेनियम सीरीज का नया फोन है, इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है, इस नए फोन टाइटेनियम एस19 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. साथ ही इसमें सोनी का कैमरा सेंसर भी लगा हुआ है. वॉयस कैप्चरिंग, पैनोरोमा शॉट्स और स्माइल डेडिकेशन जैसे फीचर के साथ यह फोन सेल्फी लेने के लिए उपयुक्त है,

कंपनी ने बताया कि इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस ओजीएस स्क्रीन है, जो तस्वीर की बेहतरीन गुणवत्ता देती है. यह 1.3 गीगाहर्ट्ज के क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है, जो मल्टी-टास्किंग के लिहाज से बनाया गया है. इसमें वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं. यह दो रंगों काले और सफेद में उपलब्ध है, 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी वाला यह फोन 32 जीबी तक की एक्सपैंडेब मेमोरी को सपोर्ट करता है, साथ ही 2000 एमएएच बैटरी वाला यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट वर्सन के साथ अवलेबल है



No comments:

Post a Comment