द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने शिरडी के साईं बाबा को लुटेरा, मांसाहारी और साईं पूजा को हिन्दू -मुस्लिम धर्म को बांटने की साजिश के साथ ही साथ यह भी कह दिया कि साईं बाबा, भगवान नहीं थे और साईं मंदिर सिर्फ पैसा कमाने का जरिया है! स्वामी स्वरूपानंद के इस विवादित बयान से एक बार फिर धर्म पर चर्चा करना जरूरी हो गया है साथ ही साथ उनके इस बयान से राजनीति की गंध भी आती है! आखिर मोदी के घोर विरोधी स्वामी ने ऐसे समय ही क्यों बयान दिया जब 5 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव नजदीक है! पहले हम धर्म की चर्चा कर लें!
साईं ने खुद फकीरों की तरह जीवन-यापन किया ! आज के तथाकथित गुरुओं मे हिम्मत है साईं जैसा सादा जीवन जीने की? क्या आज के तथाकथित धर्मगुरु अपना विलासतापूर्ण जीवन छोडकर साईं जैसा जीवन यापन कर सकते हैं? शायद नहीं! क्योंकि संत तो वही होता है जो मोह-माया से बंधा नहीं हो!
आंकड़ों के लिहाज से शिर्डी का साईं मंदिर धनाढ्य मंदिरों में से एक है! अब इसी बात से साईं बाबा की शक्ति का एहसास हो जाना चाहिए! फिर भी भगवा चोगा पहने धर्म के कुछ ठेकेदार साईं के अस्तित्व पर उंगली उठाते हैं! आखिर तथाकथित ठेकेदार जो सनातन धर्म का दंभ भरते हैं वे किस हद तक धर्म को समझते हैं या मानते है? यहाँ पर स्वामी स्वरूपानंद का ध्यान आकर्षित कराना होगा कि वह सिर्फ भगवान के साकार और निराकार रूप में ही उलझे रहेंगे या सनातन धर्म के संस्थापक आदि शंकराचार्य के विचारों को भी एक बार फिर से पढ़ने और समझने की जहमत उठाएंगे?
गौरतलब है आदि शंकराचार्य ने कहा था कि तत्त्वमसि अहं ब्रह्मास्मि 'अयामात्मा ब्रह्म' अतार्थ तुम ही ब्रह्मा हो,मैं ही ब्रह्मा हूँ, यह आत्मा ही ब्रह्मा है! जब हिन्दू धर्म के संस्थापक ही कह चुके हैं कि ईश्वर खुद में ही विध्यमान है! फिर भी आज के शंकराचार्य जनता की साईं रूपी आस्था को राजनीतिक रूप मे रंगने का घिनौना काम कर क्यों रहे हैं? जहां धर्म गुरु का काम होता है जनता को सही रास्ता दिखाना, उनकी मानवीय संवेदनाओं को जगाना, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना, राष्ट्र को एक सूत्र में बांधना , जो आदि शंकराचार्य ने किया था! साथ ही तुलसीदास ,गुरूनानक , महात्मा बुद्ध, भगवान महावीर, महिर्षी दयानंद सरस्वती, स्वामी विवेकानंद ने किया था!
लेकिन आज के तथाकथित जगतगुरू ऐसा कहाँ सोचते हैं? वह धर्म की राजनीति करते हैं! तभी तो स्वामी स्वरूपानंद ने साईं पूजा का विरोध अभी ही क्यों किया,जब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं! क्या यह किसी के इशारे पर हिन्दू, मुस्लिम वोटों को बांटने की साजिश तो नहीं? गौरतलब है कि यह शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद वही कांग्रेसी जगतगुरु हैं जिनके दरबार में बड़े-बड़े कांग्रेसी नेताओं की लंबी कतार लगी रहती है!
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से लेकर कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह, कांग्रेस की सहयोगी पार्टी एनसीपी के प्रमुख शरद पवार , विजय बहुगुणा, रीता बहुगुणा, सुरेश पचौरी, हरीश रावत आदि सभी नेता स्वामी स्वरूपानंद के दरबार में उपस्थित होकर स्वामी को चर्चित करते है फिर स्वामीजी का इतना फर्ज़ तो बनता ही है कि वह अपने दरबार की कतार कम न होने देने के लिए कांग्रेसी नेताओं की तरफ से देश में धर्म की राजनीति करें! और देश में धर्म के नाम पर लोगों की आस्था से खिलवाड़ करें!
सोचने वाला विषय यह है कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के बयान किसी विशेष समय में ही क्यों आते है! कुछ समय पहले भी लोकसभा चुनाव के ठीक पहले स्वामी स्वरूपानंद ने जबलपुर में एक पत्रकार को तमाचा जड़ दिया था वो भी सिर्फ इस बात पर कि उस पत्रकार ने स्वामी से मोदी के भविष्य में प्रधानमंत्री बनने पर प्रश्न पूछ लिया! इसी मामले में स्वामी का बचाव करते हुए कांग्रेस के एमपी प्रदेश प्रवक्ता मानक अग्रवाल ने कहा कि साधु-संतों से राजनीति की बात नहीं करना चाहिए! यदि ऐसा ही था तो फिर 16वें लोकसभा चुनाव के ठीक पहले स्वामीजी ने बीजेपी के तत्कालीन पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को हिंदुओं के लिए खतरा क्यों कहा? बीजेपी को हिंदुओं की पहचान मिटाने वाली पार्टी क्यों कहा? यदि स्वामीजी को राजनीति के नाम पर गुस्सा आता है और वह किसी तो थप्पड़ जड़ देते हैं तो फिर हमेशा सुनियोजित तरीके से विवादस्पद बयान क्यों देते हैं?
Neha Jain | Newstrack