Tuesday, June 17, 2014

ई-रिक्शा से भारत के 2 करोड़ गरीबों को रोजगार मिलेगा: नितिन गडकरी

नई दिल्ली। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सरकार ने निर्णय लिया था कि वह ई-रिक्शा पर यात्रियो की सुरक्षा के मद्देनजर रोक लगा देगी। इस पर अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर ई-रिक्शा यूनियन विरोध प्रदर्शन कर रही थी। आज ई रिक्शा चालकों की राम लीला मे आयोजित रैली मे परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होने कहा कि ई रिक्शा पर रोक नहीं लगेगी और ई-रिक्शों के लिए लाईसेंस की जरुरत नहीं पड़ेगी।
 
 
गडकरी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीबों की है। ई-रिक्शे पर सरकार रोक नहीं लगाएगी। गरीबों को रोजगार देकर गरीबी दूर करेगी। अब ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन के लिए चालकों को किसी भी राज्य या केंद्र सरकार के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे सिर्फ नगर निगम मे जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रिक्शा चालक ही मालिक होगा। एक ई-रिक्शे मे एक बार मे सिर्फ 4 यात्री बैठ सकेंगे। और सवारी के साथ रिक्शा 50 किलो तक का वजन रख सकता है। ई –रिक्शे सिर्फ राजधानी मे ही नहीं साथ ही साथ पूरे देश मे जल्द ही चलेंगे! इससे भारत के 2 करोड़ गरीबों को रोजगार मिलेगा।


No comments:

Post a Comment