Thursday, August 21, 2014

माँ-बाप ने पहले बेटी और बाद में उसके प्रेमी को मौत के घाट उतारा

क्या कोई माँ-बाप अपनी बेटी को मार सकता है, नहीं लेकिन शाहजहाँपुर में जहा एक पिता ने अपनी ही बेटी को गला दबा कर मार दिया और साथ ही उसके प्रेमी को भी मार दिया, घटना शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के एक गांव की जहा पिता और मां ने पहले 15 वर्ष की बेटी के साथ मिलकर उसके प्रेमी की हत्या कर दी और बाद में माता-पिता ने बेटी को भी मार डाला। दो हत्या करने के बाद किशोरी का पिता फरार हो गया, जबकि मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ग्रामीण आशाराम गुप्ता के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला ऑनर किलिंग का है, किशोरी की मां ने पति के साथ मिलकर दोनों हत्या करने की बात कबूल कर ली है, उधर, प्रेमी के बड़े भाई ने किशोरी के घर वालों पर एक लाख रुपये हड़पने के लिए हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कानपुर जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र का निवासी युवक गांव के पास के एक प्राइवेट इंटर कॉलेज में टीचर था और दो साल से मैजिक गाड़ी चालक के मकान में किराए पर रहता था। इसी दौरान मकान मालिक की सबसे बड़ी बेटी से टीचर के प्रेम संबंध हो गए। किशोरी के परिवारवालों को इसकी जानकारी नहीं थी। कुछ दिन से किशोरी के शरीर में आ रहे बदलाव देखकर माता-पिता को कुछ शक हुआ। मंगलवार को उन्होंने किशोरी को बदायूं में एक प्राइवेट महिला डॉक्टर को दिखाया। महिला डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि किशोरी के पेट में पांच माह का गर्भ है। महिला डॉक्टर के यहां से घर पहुंच कर माता-पिता ने बेटी के साथ सख्ती से पूछताछ की। इस पर किशोरी ने किराएदार टीचर का नाम बता दिया। इसके बाद माता-पिता ने बेटी को बदनामी की बात समझाई और किशोरी को अपने संग मिलाकर प्रेमी टीचर की हत्या करने की योजना बना डाली 


फेसबुक पर दोस्ती कर दिया झांसा, अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 2 करोड़

जो लोग बिना किसी को जाने सोशल मिडिया पर नए दोस्त बनाते है वो थोड़ा ध्यान दे ये आपके साथ भी हो सकता है, मामला है सोनीपत का जहा एक लड़के द्वारा लड़की को अपने प्यार में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने का मामला सामने आया है, मामला शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार की लड़की का है, कई माह पूर्व युवती की सोनीपत निवासी युवक से फेसबुक पर बात हुई, जान पहचान गहरी होने के बाद युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया, युवती के घर का एड्रेस ले लिया, युवक नगर में उससे मिलने आया, होटल में ले जाकर अश्लील वीडियो क्लिप बना ली। इसके बाद युवती की दूसरी जगह पर शादी हो गई। युवक अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर धन मांगने लगा। दबाव में उसे धन दिया गया। इसके लिए वह कई बार नगर में आया। बुधवार को आरोपी ने युवती से दो करोड़ रुपये की डिमांड की। असमर्थता जताने पर उसने क्लिप इंटरनेट पर डालने की धमकी दी। लड़की की लाख मन्नतों पर भी वह अपनी बात पर अडिग रहा। इस पर युवती ने अपने परिजनों को पूरा मामला बताया। परिजनों ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, कोतवाली प्रभारी चमन सिंह चावड़ा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है


महाराष्ट्र के सीएम, पीएम मोदी के साथ नागपूर मेट्रो उदघाटन में नहीं पहुंचे

नागपुर: प्रधानमंत्री मोदी आज मेट्रो का उदघाटन करने नागपुर पहुंचे! इस अवसर पर उन्होने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य हर घर 24 गहनते बिजली पहुंचाना है!साथ ही उन्होने कहा कि बिजली और पानी की समस्या होने से किसान आत्महत्या करते है जो दुर्भाग्यपूर्ण है! उन्होने कहा कि सभी लोग संकल्प लें कि बिजली और पानी का सदुपयोग करें और बिजली के बिल को हर महीने और कम लाने का संकल्प लें! उन्होने कहा बिजली होगी तो पनि भी होगा फिर किसान आत्महत्या नहीं करेगा!

हरियाणा के कैथल के बाद आज पीएम मोदी ने नागपुर की जमीन से भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई! उन्होने कहा कि आजकल भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है जिसे जड़ से खत्म करना होगा!
साथ ही आजादी के मौके पर लाल किले से प्रधानमंत्री जन धन योजना की घोषणा करने के बाद नागपूर से भी पीएम मोदी ने इस योजना के लाभ के बारे में बताया! पीएम मोदी ने कहा कि वह किसान और गरीबों को खुशहाल देखना चाहते हैं!

वहीं पीएम मोदी के आयोजनों में मुख्यमंत्रियों की हूटिंग के ताजा प्रकरण के चलते महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वी राज चव्हाण कार्यक्रम स्थल नहीं पहुंचे! गौरतलब है हाल ही में हरियाणा में और झारखंड में पीएम मोदी की सभा में वहाँ के मुख्य मंत्रियों की हूटिंग हुई थी जिसके कारण कांग्रेस ने पीएम के आयोजनों का बहिसकार कर दिया 



यूपी में नेता के साथ उनके पशुओं को भी वीवीआईपी ट्रीटमेंट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सपा नेताओं को तो वीवीआईपी दर्जा मिलता ही है साथ ही उनके पशुओं, जानवरों को भी नेताओं जैसा वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलता है!

समाजवादी पार्टी की सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां की भैंसों को पुलिस द्वारा दिए गए अतिविशिष्ट दर्जे का ट्रीटमेंट दिया गया!

आजम खान के करीबी और राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त सपा नेता सरफराज खां ने पंजाब से लाई जा रही भैंसों की सहारनपुर में ठहरने के दौरान अच्छी तरह देखभाल करने का वहां की पुलिस को कथित रुप से फरमान जारी किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक आजम की पंजाब से लाई गई भैंसें सहारनपुर जिले में गगलहेरी थाना क्षेत्र के एक पशु गृह में रखी गई थीं। सरफराज खां पशु गृह में भैंसों की देखभाल का जायजा लेने वहां गए थे। इसके मद्देनजर कुछ पुलिसकर्मी भी वहां गए थे

सानिया,रितेश,अक्षय,अभिषेक सभी ले रहे है “आइस बकेट चेलेंज”

सानिया मिर्जा के “आइस बकेट चेलेंज” को रितेश ने स्वीकारा और इसे अंजाम देने के साथ ही फिल्म एक्टर अक्षय कुमार,अभिषेक बच्चन,पुलकित सम्राट और आशीष choudhri को चुनौती दे दी। वही अक्षय ने शूट के दौरान ही चेलेंज ले लिया और वही समुद्र का पानी अपने ऊपर डलवा लिया। और फिर उन्होने सलमान खान,ट्विंकल खन्ना,जॉनी लीवर ओर यशविनी यारदी को चेलेंज के लिए कहा है। वही अभिषेक बच्चन ने अमिताभ,शाहरुख और “happy new year” की पूरी टीम को आमंत्रित किया है...............
Video: देखने के लिए क्लिक करें.......http://goo.gl/Qs9SJp
http://goo.gl/IA68jr.........
http://goo.gl/kkH0YN.....
http://goo.gl/2BI1Lp



154 सदस्यों वाला इंडिगो दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मुंबई से आए इंडिगो के विमान में रनवे पर उतरते समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जैसे ही विमान उतरा, तेजी से उसमे से धुआँ निकला! पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका और यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया। विमान में यात्री व क्रू मेंबर समेत 154 सदस्य थे। विमान से निकलने की हड़बड़ी में 28 लोगों को मामूली चोटें आईं। पहले विमान में आग लगने की सूचना आई थी!

विमान में आग लगने की खबर का इंडिगो प्रवक्ता ने इन्कार किया है। उनका कहना है कि अत्यधिक घर्षण की वजह से विमान के बाएं टायर से धुआं उठा था। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर विमान को खाली कराया गया। इंडिगो की टेक्निकल टीम मामले की जांच कर रही है। डीजीसीए की ओर से भी जांच की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, इंडिगो के विमान (6ई-176) ने बुधवार दोपहर मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। विमान शाम तकरीबन 3.35 पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे संख्या-27 पर उतरा। उतरते ही विमान के टायरों से तेज धुआं निकला। तुरंत ही पायलट को इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कर्मियों ने दी  



हिमांचल में भूकंप के झटके

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, शिमला, और चंबा जिलों में गुरुवार दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई। यह दोपहर एक बजकर 41 मिनट पर आया, भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हिमाचल प्रदेश का चंबा-कांगड़ा सीमा पर स्थित था। अब तक भूकंप की वजह से राज्य के किसी भी हिस्से से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
पालमपुर, कांगड़ा तथा मंडी जिलों के कुछ हिस्सों में लोग भूकंप के दहशत से घरों से निकलकर बाहर आ गए। स्कूलों में बच्चे भी अपनी क्लास से निकल गए थे

 

कोलेजियम सिस्टम बदलने से जुड़े बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

नई दिल्ली : जजों की नियुक्ति का कोलेजियम सिस्टम बदलने से जुड़े बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होना है, 121वें संविधान संशोधन विधेयक को असवैधानिक बताते हुए चुनौती दी गयी है, याचिका में कहा गया है कि 121वां संविधान संशोधन विधेयक संविधान के आधारभूत ढांचे का उल्लंघन करता हैं।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में कोलेजियम सिस्टम को हटाने को लेकर एक जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनमें न्यायिक नियुक्ति आयोग बिल को असंवैधानिक करने की मांग की गई है। मालूम हो कि संसद के वित्तीय सत्र में हाल ही में संसद ने न्यायिक नियुक्ति आयोग बिल को पास किया है। इस बिल के प्रभावी होने से जजों की नियुक्ति के लिए पुराना कॉलेजियम सिस्टम खत्म हो जाएगा



गुजरात में विवादित पोस्टर जारी, जींस पहने लड़कियों से कहा अयोग्य कपड़े नहीं पहने

अहमदाबाद: गोवा में मंत्रियों के महिलाओं के कपड़ों को लेकर आपत्तिजनक बयान के बाद अब गुजरात में भी महिलाओं के कपड़ों पर एक पोस्टर जारी हुआ है जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। गुजरात सरकार के महिला सशक्तिकरण के एक पोस्टर में लड़कियों से 'अयोग्य' कपड़े पहनकर घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। इस पोस्टर में 'अयोग्य' कपड़े न पहने वाले स्लोगन के साथ विदेशी मूल की कुछ लड़कियों को जींस-टी शर्ट और शॉर्ट्स पहने दिखाया गया है।

इस पोस्टर में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की तस्वीर भी लगाई गई है। पोस्टर का एक मेसेज यह जा रहा है कि गुजरात सरकार के नजरिए में लड़कियों का जींस-टी शर्ट शॉर्ट्स पहनना 'अयोग्य' कपड़ों की श्रेणी में आता है। गुजरात के पोरबंदर में पुलिस की ओर से शहर में यह पोस्टर लगाया गया है।
पुलिस द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में लड़कियों के 'अयोग्य' कपड़े को परिभाषित नहीं किया गया है। पोस्टर में जींस-टी शर्ट और शॉर्ट्स पहने लड़कियां तो दिखाई गई हैं, लेकिन यह नहीं बताया गया है कि अगर ये कपड़े लड़कियों के लिए 'अयोग्य' हैं, तो 'योग्य' कपड़े क्या हैं 


सीएम हूटिंग विवाद: सोरेन ने कहा “ये सिस्टम का बलात्कार है”

रांची। पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में गैर बीजेपी मुख्यमंत्रियों का मंच पर अपमान हो रहा है! ताजा उदाहरण में आज झारखंड के रांची में जब पीएम मोदी पावर ट्रांसमिशन लाइन के उदघाटन के लिए पहुंचे तो मोदी समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और मोदी-मोदी के नारे लगाए और यह सब तब हुआ जब झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन मंच पर बोलने के लिए उठे!

मोदी की सभा में मुख्यमंत्रियों की हूटिंग का मामला गरमा गया है! सीएम सोरेन के अपमान का बदला लेने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि मोदी सरकार के किसी भी मंत्री को पार्टी झारखंड में बेरोकटोक नहीं घूमने देगी। पार्टी केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। मंत्रियों को काले झंडे दिखाए जाएंगे और सड़क जाम की जाएगी। जेएमएम की मांग है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हूटिंग मामले में प्रधानमंत्री मोदी को माफी मांगनी चाहिए।

वहीं इस मामले में खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने पर कहा है कि भारत में संघीय व्यवस्था है। मैं प्रधानमंत्री के साथ बैठा था, किसी बीजेपी नेता के साथ नहीं। अगर आप राजनीति करना चाहते हैं तो चुनाव लड़िए। संघीय व्यवस्था में इस तरह से हूटिंग करना ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि ये सिस्टम का बलात्कार है



बीजेपी नेता ने फोन पर बात नहीं करने पर अधिकारी की धुनाई की

टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में फोन पर बात न करने को लेकर नाराज भारतीय जनता पार्टी के विधायक के.के. श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उदयराज को बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन वहीं दूसरी तरफ श्रीवास्तव ने मारपीट से इनकार किया है।

सीईओ उदयराज ने कथित बीजेपी नेता पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब वह अपने ऑफिस में थे, तभी विधायक श्रीवास्तव अपने साथियों के साथ पहुंचे और उनसे कहा कि फोन पर बात क्यों नहीं करते? उदयराज ने जब फोन ही न आने की बात कही तो श्रीवास्तव गुस्से में आ गए और उनकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, वह उदयराज को जबरन अपनी कार में ले गए और करीब दो घंटे तक अपने साथ रखने के बाद छोड़ा


मोदी की रैली में सीएम का अपमान

रांची: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में ट्रांसमीशन लाइन का उदघाटन किया! इस अवसर पर एक बार फिर मोदी समर्थकों ने पीएम की उपस्थिति में सीएम हेमंत सोरेन की हूटिंग की ! यह पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में गैर बीजेपी के मुख्यमंत्री की बेइज्जती हुई हो! इसके पहले भी कैथल में पीएम मोदी की एक रैली के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री हुड्डा की भी हूटिंग हुई थी!

इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कांग्रेस आलाकमान ने अपने सभी मंत्रियों को बीजेपी के ऐसे किसी भी कार्यक्रम में नहीं जाने की सलाह दी! साथ ही कांग्रेस ने अपने मंत्रियों से कहा कि पीएम मोदी के आने पर प्रोटोकॉल का पालन करें लेकिन उनके साथ मंच साझा नहीं करें!

वहीं हूटिंग के चलते आज नागुपर मेट्रो उदघाटन में महाराष्ट्र के सीएम अशोक चौहान ने पीएम मोदी के नागपुर कार्यक्रम में जाने से इंकार कर दिया!

गौरतलब है, प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी कांग्रेस शासित राज्य में जा रहे है तो एकत्रित लोगों की भीड़ वहाँ के सीएम को भाषण नहीं देने देती और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगती है! कांग्रेस ने इसे बीजेपी की सोची समझी साजिश करार दिया!.



सीएम अखिलेश ने कहा आजम खान सबसे भरोसेमंद नेता है

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य के वरिष्ठ मंत्री आजम खां को सपा का सबसे वफादार नेता कहा है! उन्होने बुधवार को कहा कि आजम के खिलाफ जारी वीडियो की जांच करके दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
सीएम अखिलेश ने हाल ही में छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों के हमले में शहीद हुए जवान हरिवंश सिंह के परिजन से मुलाकात करने के बाद मीडिया से कहा कि आजम खां साहब सपा के साथ हैं। पार्टी में उनसे ज्यादा भरोसेमंद कोई नेता नहीं है .



एम्स के सीवीओ को हटाने पर विवाद, हर्षवर्धन ने कहा चतुर्वेदी अयोग्य थे

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स के चीफ विजिलेंस ऑफिसर को हटाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के एक बड़े नेता के कहने पर एम्स के सीवीओ संजीव चतुर्वेदी को हटाया गया!

अब BJP के वरिष्ठ मंत्री के निजी डॉक्टर के खिलाफ सीबीआई ने आरोप लगाए हैं. साथ ही बड़ी पेनाल्टी के लिए सीबीआई के निर्देश दिए हैं, संजीव चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है की बीजेपी के एक बड़े नेता के कहने पर उनका ट्रांसफर किया गया! संजीव चतुर्वेदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को एक चिट्ठी लिख कर कहा है कि बीजेपी नेता के निजी डॉक्टर के कहने पर उनका तबादला किया गया है! इस डॉक्टठर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में कार्रवाई की गई थी! साथ ही चतुर्वेदी ने इसकी एक प्रति प्रधानमंत्री मोदी को भी भेजी है! वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सरकार के इस फैसले को लेकर सवाल उठाए हैं! केजरीवाल ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या इसी तरह से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी?



देखिये पूनम के “सेक्सी एंड हॉट” अंदाज को चाय के साथ


हमेशा से ही अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों मे रहने वाली पूनम पाण्डे ने फिर एक ऐसा नया कारनामा किया है, जिसे देखकर आप भी चौंक जायेंगे, वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर पूनम ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। इन तस्वीरों  मे पूनम बिकनी मे है और हाथ मे चाय का कप पकड़ा हुआ है। अपनी इन हॉट एंड सेक्सी तस्वीरों के कैप्शन मे उन्होने "There you Go....Xoxo muuuaahh!! #WorldPhotographyDay , #mySexyselfieStill more to cum ..." लिखा है
            









ऋतिक की 'बैंग बैंग' के गाने 'तू मेरी...' का टीजर लॉन्च

ऋतिक की अपकमिंग फिल्म 'बैंग बैंग' के गाने 'तू मेरी का टीजर लॉन्च हो गया है, ऋतिक रोशन ने इस गाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है, 

'बैंग बैंग' के गाने 'तू मेरी...' का टीजर देखने के लिए क्लिक  करें......http://goo.gl/AOckt1

ऋतिक की इस फिल्म के गाने 'तू मेरी...' को फिल्म का सबसे एनेर्जेटिक सॉन्ग कहा जा रहा है, इस गीत को विशाल-शेखर की जोड़ी ने कंपोज किया है, इस सॉन्ग में ऋतिक रोशन के नए डांस मूव्स तो देखने को मिलेंगे ही साथ ही कैटरीना का अलग अंदाज भी देखने को मिलेगा, लंबे समय बाद ऋतिक इस गाने में फुलटू डांस अवतार में नजर आएंगे, इस सॉन्ग का फिलहाल टीजर ही जारी किया गया है



पाखी के हुए 200 एपिसोड पूरे, मनाया जश्न

लाइफ ओके पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम तुम्हारी पाखी ने अपने सफल 200 एपिसोड पूरे कर लिए है,इस खुशी मे सेट पर जश्न मनाया गया। शो की लीड कलाकार श्रद्धा का कहना है कि उनका जन्मदिन भी 17 अगस्त को था ओर साथ ही शो ने 200 एपिसोड भी पूरे कर लिए इन दोनों कि खुशी साथ ही मनाई जा रही है, श्रद्धा ने ये भी कहा कि वे इस मोके पर इकबाल खान को मिस कर रही है( इकबाल ने कुछ समय पहले ही शो छोड़ा है )। शो मे इकबाल की मुख्य भूमिका रही है


माइक्रोसॉफ्ट और नोकिया के बीच लाइसेंस एग्रीमेंट

दुनिया की दो बड़ी दिगज्ज कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट और नोकिया के बीच लाइसेंस एग्रीमेंट हुआ है, अब मोबाइल यूजर्स को बहुत जल्द नोकिया फोन में प्री-इंस्टॉल ओपेरा मिनी ब्राउजर देखने को मिलेगा, दरअसल, नॉर्वे की सॉफ्टवेयर कंपनी ओपेरा ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक डील साइन की है, जिसके तहत नोकिया फोन में पुराने ब्राउजर की जगह अब ओपेरा मिनी ब्राउजर इंस्टॉल किया जाएगा, ओपेरा सॉफ्टवेयर कंपनी चीफ एक्जीक्यूटिव लार्स बॉयलसेसेन ने कहा, हमने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक स्ट्रेटेजिक लाइसेंसिंग डील साइन की है। वास्तव में हम नोकिया के ब्राउजर को टेकओवर कर रहे हैं, लार्स ने कहा, "इसका मतलब ओपेरा मिनी अब माइक्रोसॉफ्ट के हर मोबाइल उत्पाद के लिए डिफॉल्ट ब्राउजर होगा, इनमें नोकिया का आशा मॉडल भी शामिल है, कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि लाइसेंस एग्रीमेंट सीरीज 30 प्लस, सीरीज 40 और आशा सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म वाले मोबाइल फोन्स पर लागू होगा। 


कार्बन ने लॉन्च किया स्मार्टफोन टाइटेनियम S 19

मोबाइल हैंडसेट्स निर्माता कंपनी कार्बन ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन टाइटेनियम एस19 पेश किया जो उनकी टाइटेनियम सीरीज का नया फोन है, इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है, इस नए फोन टाइटेनियम एस19 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. साथ ही इसमें सोनी का कैमरा सेंसर भी लगा हुआ है. वॉयस कैप्चरिंग, पैनोरोमा शॉट्स और स्माइल डेडिकेशन जैसे फीचर के साथ यह फोन सेल्फी लेने के लिए उपयुक्त है,

कंपनी ने बताया कि इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस ओजीएस स्क्रीन है, जो तस्वीर की बेहतरीन गुणवत्ता देती है. यह 1.3 गीगाहर्ट्ज के क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है, जो मल्टी-टास्किंग के लिहाज से बनाया गया है. इसमें वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं. यह दो रंगों काले और सफेद में उपलब्ध है, 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी वाला यह फोन 32 जीबी तक की एक्सपैंडेब मेमोरी को सपोर्ट करता है, साथ ही 2000 एमएएच बैटरी वाला यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट वर्सन के साथ अवलेबल है



सरकार दिल्ली में नहीं...आम आदमी के मोबाइल में हो: पीएम मोदी

रांची। रांची में पावर ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहाँ की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वह झारखंड की जनता के प्यार के आभारी हैं और जनता के प्यार को उनके क्षेत्र का विकास कर ब्याज समेत वापस लौटाएँगे! पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में अपार खनिज संपदा है, इसके बावजूद भी यह विकास में पिछड़ा है! पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने झारखंड का निर्माण यहाँ की खनिज संपदा को ही देखकर किया था उन्हे इस क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं नजर आयीं थी लेकिन मुझे लगता है उनके कार्यों को आगे बढ़ाना मेरे ही भाग्य में लिखा था! मैं वाजपेयी जी के कार्यों और योजनाओं को आगे बढ़ाऊंगा!  


TVS ने लॉन्च की जबर्दस्त माइलेज वाली स्कूटी, 1 लीटर में दौड़ेगी 62 किलोमीटर

जानी मानी दोपहिया और तिपहिया कंपनी टीवीएस मोटर ने अभी एक नई स्कूटी पेश की है, इसकी खासियत यह है कि यह बहुत जबर्दस्त माइलेज देती है, इसका नाम है स्कूटी जेस्ट, 110 सीसी  की इस स्कूटी की कीमत है 42,300 रुपये और कंपनी का दावा है, कि यह 1 लीटर में 62 किलोमीटर की माइलेज देती है, कंपनी का कहना है कि यह स्कूटी आराम और ताकत के लिहाज से कहीं बेहतर है. कंपनी के सीईओ केएन राधाकृष्णन ने बताया कि उनकी कंपनी ने इस स्कूटी को तैयार करने पर 70 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, यह स्कूटी टीवीएस के होसुर प्लांट में बन रही है, कंपनी ने इसे युवा लड़कियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर यह स्कूटी तैयार किया है, कंपनी अगले छह महीने में अपनी नई बाइक विक्टर लॉन्च करेगी, कंपनी की कई बाइक पहले से बाज़ार में हैं


भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाने होंगे : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र #Modi आज हरियाणा के कैथल में कैथल-सिवानी फोरलेन मार्ग का शिलान्यास करने पहुंचे! यहाँ पर उन्होने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि जनता के सहयोग से ही भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जा सकता है.. 

बड़ी राहत: व्हाट्सऐप पर नहीं लगेगा चार्ज...

व्हाट्सऐप, वाइबर और स्काइप जैसे ऐप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ट्राई ने बड़ी राहत प्रदान करते हुए टेलीकॉम कंपनियों की उस मांग को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होने इन सर्विसेज से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा मांगा था! कंपनियां इस बात से भड़की थीं कि व्हाट्सऐप, स्काइप, वी-चैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उनकी

कोई काम नहीं होता, आरटीओ खत्म होगा

योजना आयोग के खात्मे के साथ मोदी सरकार एक और बड़ा फैसला लेने जा रही है, अब जल्दी ही केंद्र सरकार रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) व्यवस्था को खत्म करने वाली है। आरटीओ की जगह एक नई ऑनलाइन व्यवस्था लाई 
जाएगी 

पाकिस्तान का विलय भारत में होने वाला है, इसे कोई रोक नही सकता....

नरेंद्र मोदी के केंद्र में आते ही उनसे उम्मीदें लगाई जा रही थी कि भारत के सिर दर्द बने पाकिस्तान की नापाक इरादों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माकूल जवाब देंगे लेकिन केंद्र की सत्ता ग्रहण करने के बाद लंबे समय तक खामोश पीएम मोदी ने एक सख्त फैसला लेते हुए 25 अगस्त को 

शमिताभ की शूटिंग हुई पूरी , बिग बी अगली फिल्म के लिए तैयार

महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही मे अपनी फिल्म ‘शमिताभ’ की शूटिंग पूरी कर ली ‘शमिताभ’ का निर्देशन कार्य किया है आर. बालाकृष्णन ने बिग बी का कहना है कि वे अब अपनी अगली फिल्म के लिए बिल्कुल तैयार हैं 


पाक का दो टूक जवाब, पाकिस्तान, भारत का गुलाम नहीं, कश्मीर पाकिस्तान का अंग है

पाकिस्तान के विदेश विभाग की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा कि पाकिस्तान भारत का गुलाम नहीं है जो उसको खुश करने के लिए हर कदम उठाए। पाकिस्तान एक आजाद देश है। कश्मीर भारत का हिस्सा है ही नहीं। कश्मीर एक विवादास्पद जगह है और उस विवाद में पाकिस्तान की भी वाजिब हिस्सेदारी है

देसी कलाकार का न्यू पोस्टर लांच

कुछ दिनों पहले हनी सिंह के द्वारा “ देसी कलाकार ” का टीजर लॉन्च किया गया था, अभी कुछ देर पहले ही हनी सिंह ने इसका एक न्यू पोस्टर लॉन्च किया है, जिसमे उनके साथ सोनाक्षी भी दिख रही है, देसी कलाकार के इस पोस्टर में हनी सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी को दर्शकों के द्वारा काफी सराहा जा रहा है.



पीएम मोदी ने योग गुरु अयंगर के निधन पर शोक संवेदनाएं दी

पुणे: पद्मश्री से सम्मानित योग गुरु बीकेएस अयंगर का बुधवार सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया वह 96 वर्ष के थे, उनकी अंत्येष्टि बुधवार को की जाएगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी योग गुरु अयंगर के निधन पर शोक जताया है

नाबालिग लड़की के गैंगरेप और हत्‍या से फैला था सांप्रदायिक तनाव, DIG मगन थे डांस में,

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में एक नाबालिग लड़की के गैंगरेप और हत्‍या के बाद बीते रविवार की रात जब जिले में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया था, तब फैजाबाद रेंज के डीआईजी नीलाभजा चौधरी और फैजाबाद के पूर्व सीडीओ अखंड प्रताप सिंह महिला डांसर्स के साथ डांस में मगन नज़र आ रहे थे, इनकी डांस करती तस्‍वीरें सामने आई हैं


ऋतिक रोशन को छोड़ बारबरा ने किसी और से की गुपचुप शादी

फिल्म 'काइट्स' के दौरान ऋतिक रोशन की हीरोइन रहीं बारबरा मोरी ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है, मैक्सिको के एक लीडिंग मीडिया हाउस ने यह दावा किया है कि बारबरा ने हॉलीवुड के जाने माने एक्टर जॉन-माइकल इकर से गुप्त तौर पर शादी की है, शादी किसी अंजान जगह 16 अगस्त को की है शादी मे केवल बारबरा और जॉन के फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा फ्रेंड्स ही मौजूद थे

हुड्डा की हूटिंग से कांग्रेस का फरमान: मोदी के साथ मंच साझा न करें

मुंबई: पीएम मोदी के साथ मंच साझा करते समय हरियाणा के सीएम हुड्डा की हूटिंग से सबक लेते हुए महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने पीएम मोदी के साथ आगे से मंच साझा करने से इंकार कर दिया! चव्हाण ने कहा कि वह प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रधानमंत्री को एयरपोर्ट लेने जाएँगे लेकिन उनके साथ मंच पर नहीं जाएँगे

आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि

आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नई दिल्ली में उनकी समाधि पर कई नेताओ द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई है, आज उनकी 23 वीं पुण्यतिथि है इस दौरान राजीव गाँधी को सभी लोगों के द्वारा याद किया गया, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दिवंगत नेता की पत्नी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नई दिल्ली में उनकी समाधि 'वीर भूमि' पर फूलों की पेशकश की

किक को मिली सफलता के बाद किक 2 की शूटिंग शुरू

सलमान की किक के धमाकेदार सफलता के बाद अब 20 अगस्त से किक 2 की शूटिंग शुरू हो रही है

बॉलीवुड में एक और नई पूनम पांडे की एंट्री

बॉलीवुड मे इन दिनों एक नई अभिनेत्री का नाम बोल्ड एंड न्यूड पोस्टर के कारण चर्चा में आ रहा है इस अभिनेत्री का नाम है “पूनम पाण्डे” , लेकिन यह वो पूनम नहीं है जो की ट्विटर क्वीन है..

35 साल से कम उम्र के युवा वैज्ञानिकों के लिए अलग लैब बने : पीएम मोदी

नई दिल्लीो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) के कार्यक्रम में शिरकत की और टेक्नोलोजी के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले वैज्ञानिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीआरडीओ भवन में सम्मानित किया..

मोदी न सोते हैं,न सोने देते हैं, अब भाजपयुक्त उत्तर प्रदेश : शाह

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में एतिहासिक जीत दिलाने वाले अमित शाह का अगला मिशन विधान सभा चुनाव में भी उत्तर प्रदेश को बीजेपीमय बनाना है! अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी न तो सोते हैं और ना ही सोने देते हैं! और मैं जब तक यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं बनवा दूंगा तक तक चैन से नहीं बैठूँगा 

उद्धव की सोनिया पर टिप्पणी: फिरंगी हुस्न की शिकार है कांग्रेस

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार पर एके एंटनी समिति की आई रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। 'सामना' के संपादकीय में ठाकरे ने सोनिया गांधी के लिए 'हुस्ने-मिस-फिरंगी' कहा है और कहा है कि पूरी कांग्रेस पार्टी फिरंगी के हुस्न में कैद है



जापान में भूस्खलन, 35 लोगों की मौत

पश्चिमी जापान भूस्खलन के कारण अब तक करीब 35 लोगों की मौत की खबर आई है और साथ ही 10 लोगो के लापता होने की भी खबर हैं, बताया जा रहा है की हिरोशिमा में आधी रात को पहाड़ से अचानक मलबा खसकने के कारण मलबे मे दर्जनो घर दब चुके है

मोदी को समंदर में धकेलें, नकली सपने बेंच रहे हैं: कांग्रेस

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 70वीं जयंती पर कांग्रेस द्वारा दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी पर एक विवादित बयान दे डाला। अय्यर ने कहा कि कांग्रेस के पास 14 लाख चुनी हुई महिलाएं हैं और हमें उन्हें आपस में जोड़ना है। अय्यर के कहा कि अगर ये महिलाएं एकजुट हो जाएं तो मोदी को गांधीनगर वापस जाना होगा और थोड़ा और जोर लगाया गया तो गांधीनगर के आगे समुद्र तक भी ढकेला जा सकता है। अय्यर इससे पहले भी मोदी के चाय बेचने वाले जैसी टिप्पणी कर चुके हैं, वहीं राजीव गांधी की जयंती पर संकल्प सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि हमने देश के लिए इतना कुछ किया लेकिन झूठे सपने बेचने वाले लोग हमसे आगे निकाल गए

काशी में हाइटेक पीएमओ दफ्तर का शुभारंभ

अमित शाह ने मंगलाचरण और गणेश पूजन कर ऑफिस का उद्घाटन किया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल थे। साथ ही राष्ट्री य स्वदयंसेवक संघ के शिवशरण पाठक को इस ऑफिस का प्रभारी बनाया गया है, गौरतलब है, 2014 के लोकसभा चुनाव में पाठक ने बीजेपी की तरफ से प्रचार किया था.

ई देखा हमार दूसरा पोस्टरवा...ई मा ट्रांजिस्टर भी नहीं है...का समझे.।

आमिर खान ने अपनी फिल्म 'PK' का दूसरा पोस्टर लॉन्च कर दिया है, इस पोस्टर में आमिर ने ट्रांजिस्टर नहीं पकड़ा है, PK के दूसरे पोस्टर में आमिर राजस्थानी वेषभूषा में हाथ में बैंड पकडे हुए नजर आ रहे हैं, आमिर ने बीते हफ्ते मीडिया से बातचीत में कहा था कि फिल्म का दूसरा पोस्टर आप लोगों को चौंका देगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही, फिल्म के पहले पोस्टर में जहां आमिर खान जहां सेमी न्यूड मुद्रा में एक रेलवे ट्रैक पर खड़े नजर आ रहे थे, वहीं दूसरे पोस्टर में वह पूरे कपड़ों में नजर आ रहे हैं, हाथ में ट्राजिंस्टर के बजाय बैंड पकड़े आमिर का यह पोस्टर बहुत ही फनी है, फिल्म के पोस्टर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए आमिर ने लिखा- ई देखा हमार दूसरा पोस्टरवा...ई मा ट्रांजिस्टर भी नहीं है...का समझे.., इसके साथ ही एक मोशन पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें आमिर भोजपुरी में बोल रहे हैं की एइसे टुकर-टुकर का घूर रहे हो...हैं...कपड़ा पहिन लिए तो क्या पहचाने नहीं हमका, अरे हम ऊही हूं पीके... ट्रींजिस्टर वाला..  



कौन बनेगा करोड़पति में सबकी आंखे हुई नम

अमिताभ बच्चन के शो “कौन बनेगा करोड़पति” में वैसे तो बहुत से बेसहारा लोगों को चांस दिया जाता है कि वे आगे बढे , पर गुरुवार को प्रसारित होन वाले शो में कुछ ऐसा हुआ कि लोगों की आंखे नम हो गई, एक बहादुर लड़की ( फातिमा ) ने जब शो पर बताया कि वह महज नौ वर्ष की उम्र में शादी के नाम पर तस्करी की शिकार हो चुकी है, तो ये सुनकर बिग बी के साथ ही सभी लोग हैरान हो गए, साथ ही अपनी फिल्म “मर्दानी” का प्रमोशन करने पहुंची अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने भी फातिमा की जमकर सराहना की, फातिमा ने कहा “मैं मेडल और अमिताभजी , रानी मुखर्जी द्वारा खड़े होकर दिये गये सम्मान से अभिभूत हूं, गुरुवार को प्रसारित होने वाले शो में फातिमा खातून की संघर्ष भरी कहानी का वर्णन किया जायेगा


“युद्ध” ने पूरा किया अपना सफर

महानायक अभिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत टीवी श्रृंखला 'युद्ध' ने हाल ही मे अपनी 20 कडियां पूरी करने के साथ खत्म हो चुका है, युद्ध’ मे मुख्य खलनायक की भूमिका निभा चुके अभिनेता अविनाश तिवारी का कहना है कि इससे पहले उनका अनुभव केवल लघु फ़िल्मों और विज्ञापनों तक ही सीमित रहा है । अविनाश ने ये भी कहा कि “इससे पहले मैंने किसी धारावाहिक मे भी काम नहीं किया है और ना ही कभी बालीवुड मे काम किया है”, और यह भी कहा कि बिग बी के साथ काम करना मेरे लिए एक सपने की तरह था जो ‘युद्ध’ के माध्यम से पूरा हो पाया है । बच्चन साहब के साथ काम करके बहुत ही अच्छा लगा है    

**Happy Birthday To Bhumika Chawla**

फिल्म “तेरे नाम” से बॉलीवुड मे अपने करियर कि शुरुआत करने वाली अभिनेत्री भूमिका चावला ने आज जिंदगी के 36 साल पूरे कर लिए हैं, भूमिका साउथ इंडस्ट्री की एक कामयाब एक्ट्रेस हैं, भूमिका का जन्म 21 अगस्त, 1978 को नई दिल्ली की एक पंजाबी फैमिली में हुआ था, इनके बपचन का नाम रचन था, जबकि प्यार से उन्हें गुड़िया बुलाते हैं।फिल्म “तेरे नाम” मे सलमान के साथ काम कर चुकी भूमिका ने बाद मे 'रन', 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'सिलसिले', 'दिल जो भी कहे', 'फैमिली', 'गांधी माय फादर' में भी काम किया.